वकील साहब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित होने का लेना हाेगा संकल्प
रतनपुरा / मऊ। दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संस्थापक सहकारिता आन्दोलन के प्रणेता एवं बलिया जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्व. शिवशंकर सिंह आजीवन क्षेत्रीय विकास एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिस्थापन के संघर्षरत रहे। स्व0 वकील साहब की 37वीं पुण्य तिथि पर संरक्षक सुरेश बहादुर सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे स्व0 वकील साहब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित होने का संकल्प लेना चाहिए।माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश सिंह ने स्व0 वकील साहब को महान कर्मयोगी की संज्ञा दी। वहीं भुड़सुरी पी0 जी0 कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश सिंह ने स्व0 वकील साहब को उदीयमान नक्षत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि समाज जीवन के हर क्षेत्र में उन्होनें प्रभावी छाप छोड़ी थी।समारोह की अध्यक्षता प्रवन्धक विरेन्द्रकान्त सिंह एवं संचालन प्रभुनाथ वर्मा ने किया। दीपदेव कान्वेन्ट स्कूल पर अध्यक्षता प्रेमशंकर सिंह एवं राजबल्ली इ0 का0 गढवा पर अध्यक्षता प्रबन्धक महेन्द्र यादव ने की। इस अवसर पर तीनों विद्यालयों पर सघन वृक्षारोपण एवं सैकड़ो लोगो को अंगवात्तम् प्रदान कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान सुबाष सिंह – कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जयन्त सिंह, भा0 स0 पा0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र राजभर समेत सैकड़ो की संख्या में शिक्षावद् एवं गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी वकील साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी।