लो आ गई उड़ने वाली कार
आपके मन में कई बार ये ख्याल आता होगा कि काश आप की कार उड़ पाती. तो आपको ना तो घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता और ना ही आपको अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में देरी होती. तो अब आप खुश हो जाइये क्योंकि आपके मन की मुरादा पूरी हो गई है. और एक बार फिर वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिखाया है. एक कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की परेशानियों का ख्याल रखते हुए उड़ने वाली कार बना दी है. अब आप अपनी उड़ने वाली कार से आसानी से सफर कर सकते हैं. पेरिस के एयर शो में इस उड़ने वाली कार का प्रदर्शन किया गया. ऐरोमोबी नाम की यह कार 10 हजार फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकती है. इतना ही नहीं इस कार की एक और सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कार एक बार में 7000 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है. कार 6 मीटर लंबी और करीब 9 मीटर चौड़ी है. जो 360 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है. हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको 7.7 करोड़ रुपये चुकाना होगा.