चर्चा में

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों का कमाल

मऊ। सीबीएसई बोर्ड द्वारा एआईएसएससीई-2017 का परिणाम में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ अध्ययनरत इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बच्चों ने अपना, अपने परिवार तथा अपने जिले सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके तहत जिले में वे अव्वल तो रहे ही साथ साथ प्रथम द्वितीय तथा तृतीय तीनों का परिणाम इसी स्कूल के पास रहा। परिणामों के अनुसार स्कूल की बायो वर्ग की छात्रा मारिया हाफिज हबीबुल्लाह ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में दूसरे स्थान पर 95.6 प्रतिशत अंक पाते हुए रक्शी शमीम ने क्रमशः दूसरा स्थान पाया तथा तीसरे स्थान पर नवीन कुमार मल्ल रहे जिन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक पाते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की श्रंखला इस प्रकार रही टाप टेन में जिन बच्चों ने अपना स्थान बनाया उनकी जानकारी के अनुसार अभिषेक वर्मा ने 93 प्रतिशत, आलोक राय ने 91.2 प्रतिशत, पुनीत सिंह ने 91प्रतिशत, फराज कैसर ने 9.6 प्रतिशत, योगेन्द्र यादव ने 90 प्रतिशत, स्वप्निल बर्नवाल ने 89.4 प्रतिशत, तथा राजन यादव ने 89.2 प्रतिशत अंक पाते हुए टाप टेन की लिस्ट में अपना स्थान बनाया। इस तरह से अपनी निरन्तरता बनाये रखने पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री विजय शंकर यादव ने जहां बच्चों को आशीर्वाद दिया वहीं शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय के डायरेक्टर श्री मुरलीधर ने मोबाईल फोन द्वारा बच्चों के घर फोन पर उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारा स्कूल उन बच्चों पर गौरवान्वित हो रहा है, इस गौरव को हमें बांटने में अपार हर्ष हो रहा है। हमारे विद्यालय ने आज यह घोषित कर दिया है, कि हमारे अथक प्रयासों का परिणाम अवश्य ही हमें आज मिला है। विद्यालय के श्री पीएल जैसी ने कहा कि शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने भी जरूर कठिन परिश्रम करके आज हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है, हम उनके अत्यन्त ऋणी है। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के डायरेक्टर श्री मुरलीधर ने टापर छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर हौसला आफजाई की तथा उन्हें उनके इस परिणामों के लिए सराहा, साथ ही उनके अभिभावकों को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी के कठिन परिश्रम का फल ही हमे आज मिला है, हम कोशिश ही नहीं पूरा प्रयास करेंगे कि हमेशा आगे भी इसी तरह से झण्डा बुलन्द करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रिंसिपल इन चार्ज पी0एल0जैसी, संजय चतुर्वेदी, अजय पाण्डेय, सी0एल0 साहू, एम0एल0 केडिया, यूनुस अहमद, के0के0 त्रिपाठी, ए0एल0 चौहान, राघवेन्द्र प्रजापति, रविन्द्र सहित रामा सिंह यादव, रमाकान्त यादव, आनन्द सिंह, सम्पूर्णा नन्द दूवे, नरेन्द्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420