अपना जिला

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सेन्टा क्लाज बन छात्र-छात्राओं का बांटी चाकलेट एवं उपहार

मऊ। क्रिसमस के उपलक्ष्य में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ के बच्चों ने क्रिसमस का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास और सौहार्द्र के साथ विद्यालय प्रांगण में शनिवार को मनाया। विद्यालय परिवार के साथ बच्चों ने क्रिसमस का केक काटा और उन्हें अपने गुरूजनों सहित विद्यालय परिवार को खिलाया। इस मौके पर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सेन्टा क्लाज बन कर पूरे विद्यालय परिसर मेंं सभी बच्चों के साथ विद्यालय परिवार को चाकलेट एवं उपहार बांटी और सबने मिलकर पूरे परिसर को उपहारों और विभिन्न खिलौनों से सजाया। परिसर को सजाने में प्राईमरी सेक्शन के शिक्षकों में प्रमुख रूप से सुषमा यादव, शबनम बिलकिस, जूही खान, सुमैय्या रहमान, सुधा सिंह, स्मिता राय, व वन्दना यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई विद्यालय के प्रबन्धक श्री विजय शंकर यादव ने बच्चों को केक खिलाकर क्रिसमस के त्योहार पर जहां बच्चों को बधाई दी वहीं उन्होंने बच्चों को क्रिसमय के त्योहार को विस्तार से बताते हुए यह भी कहा कि यह त्योहार सभी को मिलजुल कर आपस में रहने तथा आपसी खुशियां बांटने का त्योहार है।
इस पावन मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पलाल जैसी ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी लोगों को इसी तरह मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए, इसी क्रम में उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्थान पर प्रमुख रूप से विद्यालय के डायरेक्टर मुरलीधर यादव सहित संजय चौबे अजय पाण्डेय, अजय सिंह, अच्छेलाल चौहान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *