अपना जिला

लिटिल फ्लावर इन्टरनेशनल स्कूल में दिपावली पर इन्टर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन

मऊ। जनपद के खालिसपुर स्थित लिटिल फ्लावर इन्टरनेशनल स्कूल में दिपावली के शुभ अवसर पर इन्टर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कि अध्यापक अध्यापिकाओं तथा बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रंगोली आयोजन की विशेष बात यह रही कि देश और समाज की प्रगती को देखते हुए रंगोली का आधार स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पेड़ पौधे की सुरक्षा आदि रखा गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या जिता लेप्चा ने बच्चो को यह सुझाव दिया कि किसी भी बच्चो को रंगोली हेतु किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का प्रयोग नहीं करना है। इस प्रतियोगिता का निर्णय मऊ शहर के होमियो चिकित्साधिकारी डा. नम्रता श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबधक विजयशंकर यादव तथा विद्यालय के डायरेक्टर मुरलीधर यादव के मार्गदर्शन मे हुआ। इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार रेड हाउस को मिला जिसकी हेड इंचार्ज मिस इशरत अंसारी थी तथा द्वीतीय पुरस्कर ग्रीन हाउस जिसके हेड इंचार्ज विनोद यादव थे।
होमियो चिकित्साधिकारी डा. नम्रता श्रीवास्तव ने सभी अध्यापको को पुरस्कार दिया। एवं मौके पर उपस्थित विद्यालय के संस्थापक विजयशंकर यादव ने बच्चो को दीपावली त्योहार की शुभ कामनायें दी। इस आयोजन को सफल बनाने मे विद्यालय की प्रधानाचार्या जिता लेप्चा, ममता पाण्डेय,विनोद यादव, कविता सुब्बा, पूजा सिंह, यांकी लेप्चा, शीबा शाहीन, कृष जोशुआ, श्वेता सिंह और विवेक मौर्या, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *