रोहन्गिया मुसलमानों के समर्थन में जमीअत ए उलमा का शहर में में हुआ सभा
मऊ। विगत दिनों शहर के खीरी बाग के मैदान में वर्मा में हो रहें नरसंहार एवं ज़ुल्म के विरूद्ध में रोहन्गिया मुसलमानों के समर्थन में जमीअत ए उलमा शहर मऊ के तत्वावधान में एक अज़ीमुश्शान एहतजाजी एवं दुआइया जनसभा क़ारी मसीहुर्रहमान कासमी के नेतृत्व में एवं मौलाना खुर्शीद अहमद मिफ्ताही की सरपरस्ती तथा मुफ्ती अनवर अली की अध्यक्षता में समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए मुफ्ती अनवर अली ने रोहन्गिया मुसलमानों पर ज़ुल्म ढाये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र रोहन्गिया के मुसलमानों की जान माल एवं असमत की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करते हुए रोहन्गिया के मुसलमानों का नरसंहार रोकने की मांग किया। ज़िला अध्यक्ष मौलाना खुर्शीद अहमद मिफ्ताही ने कहा कि रोहन्गिया मुसलामों का नरसंहार हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हों ने पूरी दुंनिया के मुसलमानों से एकजुट होकर बर्मा के मुसलमानों की मदद करने का आह्वान किया। उन्हों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि रोहन्गिया शरणार्थियों को उस समय तक भारत में रहने दिया जाये जब तब बर्मा के हालात सामान्य नहीं हो जाते। इस के बाद आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्री मांग पत्र उप ज़िलाधिकारी को प्रस्तुत किया जिस के माध्यम से मांग की गयी कि भारत सरकार अपने प्रभाव का प्रयोग कर म्यांमार सरकार पर रोहन्गिया मुसलमानों का नरसंहार रोकने का प्रयास करे क्यों कि भारतीय सभ्यता प्रचीन काल से मानवता पर अत्याचारों की विरोधी रही है। भारत सरकार म्यांमार से आए लोगों को वहां शान्ति बहाली तक भारत शरणार्थी का दर्जा दे एवं उनके भोजन व एलाज तथा शिक्षा की व्यवस्था करे। म्यांमार में शान्ति एवं सामान्य स्थिति होने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में शरणार्थियों को इस आश्वासन के साथ भेजा जाये कि सामान्य शहरी की तरह सुरक्षित व बाइज़्ज़त रहने दिया जायेगा। म्यांमार सरकार पर अपने प्रभाव का प्रयोग करके भारत सरकार रोहन्गिया मुसमलमानों को राष्ट्रसंघ के माध्यम से वहां की नागरिकता दिलाने में सहयोग प्रदान करे। संचालन संयुक्त रूपसे मौलाना मो0 आजम मिफ्ताही एवं नोमान अनवर ने किया। इस जनसभा को मुख्य रूपसे मौलाना अहमदुल्लाह कासमी, कारी अफज़ाल अहमद, पूर्व पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष खालिद अंसारी, मौलाना अबसारूल हक, जमाल अर्पण, मौलाना मो0 मज़हर फारूकी, मुफ्ती अब्दुल्लाह नोमानी, पत्रकार नौशाद अंसारी, रफी अतहर, रईस आलम, कलाम सौदागर, मौलाना जमाल नदवी, एकबाल अहमद, मुफ्ती मंसूर नोमानी आदि ने सम्बोधित किया।