राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू महिला युवा मण्डल द्वारा मझवारा में रैली निकाली गई
मऊ। भारत के मतदाता जागो, हो जाओ तैयार,और ऐ हिंदवासी जब वोट देने जाना अपने भी जाना और पडोसी को ले जाना ‘आदि सुमधुर गीतों के साथ साथ ‘स्वस्थ लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ आदि नारों के साथ नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू महिला युवा मण्डल पतिला मऊ द्वारा मझवारा में रैली निकाली गई एवं राजकुमारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान युवा शक्ति को संस्थान के प्रबंधक डॉ0 रागिनी राय ने जाति धर्म सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद से उपर उठकर निर्भीक होकर
ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर नेहरू युवती मण्डल नसीराबाद कला द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में केन्द्र के लेखाकार ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि आज पूरे देश में युवाओं को परिवर्तन के संवाहक के उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है और यह सच भी है कि देश में युवाओं के प्रयासों के बदौलत ही मतदान का प्रतिशत बढेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए उन्होने कहा कि 1950 में आज ही के दिन संविधान निर्मात्री सभा में निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यक्रम संम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के गठन से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए इसलिए कालान्तर में 2011 से आज के दिन
को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की परम्परा को लागू की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने युवाओं को दाहिना हाथ उठवाकर मतदाता शपथ दिलवाया। कार्यक्रम में पिण्टू कुमार दास, अभय कुमार गांधी, सविता राजभर, अशोक शर्मा, शिवानन्द राजभर, जया राय, केदार प्रसाद, हंसराज चौहान, नरेन्द्र तिवारी, रमाशंकर राम आदि ने सहयोग किया।