राजीव गाँधी महिला पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में यातायात जागरुकता व महिला हेल्प लाइन के बारे में बताया गया
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 11.10.17 को राजीव गाँधी महिला पोस्ट ग्रेजुएट कालेज परदहां मऊ में यातायात जागरुकता महिला हेल्प लाइन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मधुबन श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा द्वारा छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 के विषय में बताया गया तथा महिलाओं को होने वाले घरेलु हिंसा से निपटने के उपायों को बारे में जानकारी दी गयी। महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह व उनकी टीम महिला आरक्षी मृदुला मौर्या व सरोज यादव द्वारा सेल्फ डिफेन्स के विषय में जानकारी दी गयी एंव होने वाले अपराधों से निपटने के लिए डेमोस्ट्रेशन दिया गया। साथ ही साथ यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। जिसमें छात्राओं का बताया गया कि वे सदैव सड़क पर अपने बायें से चले,सड़क पार करते समय दाहिने–बायें देखे तब सड़क पार करें व दुर्घटना से बचने के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे मोटर साइकिल व अन्य वाहन संचालित न करें तथा मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति सवारी न करे।
इस दौरान प्राचार्य श्रीमती हुमा परवेज, महाविद्यालय के शिक्षकगण मुहम्मद दानिश खां, डा0 रेखा दुबे,डा0 प्रगति सिंह, श्रीमति जोहरा जमाल,मो0 हाशिम व कालेज की छात्राऐं लगभग 500-600 की संख्या में उपस्थित रहे।