‘रहम दिल रितेश देशमुख’
खूबसूरत अभिनेत्री और क्लासिक फिल्मों में अभिनय कर चुकीं…गीता कपूर के मुश्किल वक्त में फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने…बॉलीवुड से उनकी मदद की अपील की है…गौरतलब है कि…गीता कपूर इन दिनों अपने ही बेटे की वजह से परेशानी में हैं…बीमार गीता कपूर को उनके बेटे चंपक ने अस्पताल में भर्ती कराकर…उन्हें अकेला छोड़ कर अस्पताल से चले गये…जिसके बाद से ही ये खबर लगातार में सुर्खियों में है…जिसके बाद मीडिया ने ये सवाल उठाया कि…क्या बॉलीवुड गीता कपूर की मदद करेगा…जिसके जवाब में एक्टर रितेश देशमुख ने कहा कि, हां हम सब को मिलकर अभिनेत्री गीता कपूर की मदद करना चाहिए.