यूपी 100 यूपी कंट्रोल रुम के कर्मचारियो को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
मऊ। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा दिनांक 07.11.17 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यूपी 100 यूपी कंट्रोल रुम के निम्नलिखित कर्मचारियो को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, एच0ओ0एम0 राजेश कुशवाहा, एच0ओ0एम0 फैय्याज अहमद, एच0ओ0एम0 संतोष कुमार, एच0ओ0एम0 देवानन्द गुप्ता, एच0सी0पी0 शिवकुमार यादव, एच0सी0पी0 धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी अजीत कुमार यादव, आरक्षी प्रदीप यादव, आरक्षी प्रकाश यादव, आरक्षी राजकुमार यादव, आरक्षी महेन्द्र पटेल।
उल्लेखनीय है कि यूपी 100 यूपी परियोजना में संचालित पीआरवी को सुचार रुप से संचालन करने से माह सितम्बर/अक्टूबर में जनपद मऊ का पुरे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उक्त पुलिस कर्मचारीगणों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य कुशलता/दक्षता का परिचय देते हुए उक्त कार्यों को सकुशल क्रियान्वित कराने का सराहनीय योगदान दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा सम्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवाजी शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यूपी 100 यूपी श्री के0के0 पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।