यूपी 100 के पीआरवी रिस्पांस टाईम में मऊ की पुलिस जोन में प्रथम व प्रदेश में तीसरे स्थान पर
मऊ। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में जनपद के यूपी 100 के पुलिस कर्मियों को विगत में दिये गये निर्देशों तथा लगातार मानिटरिंग के उपरान्त मऊ जनपद की यूपी 100 के पीआरवी रिस्पांस टाईम में जोन में प्रथम स्थान व प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपी 100 पुलिस को मिले सम्मान पर मऊ के पुलिस प्रशासन में हर्ष है।