मोबाईल पर फिरौती व जान से मारने की धमकी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत रियाजुद्दीन से फोन पर फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी मामले से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि वादी रियाजुद्दीन निवासी मन्दे थाना जहानागंज, आजमगढ़ की जनरल स्टोर की दुकान कस्बा चिरैयाकोट में है, वादी के मोबाईल पर दिनांक 13-21.12.17 के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन पर 06 लाख रुपये की फिरौती मांगने तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/18 धारा 386,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ हुयी।
दिनांक 04.01.18 को उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर एक डिग्री कालेज के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर चेक किया गया तो उनके कब्जे से क्रमश: एक-एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त तीनों द्वारा अपना नाम क्रमश: शैलेन्द्र यादव पुत्र पंचम यादव, सुगन्ध कुमार पुत्र चन्द्रजीत राम निवासी मोलनापुर थाना जहानागंज आजमगढ़ व अजय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी जहांनपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। बदमाशों के पास से 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ।