मोबाइल आटा चक्की के फटने से 6 घायल
(फतेह बहादुर गुप्ता)
रतनपुरा/मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत कुंवारीडीह पुरवे में एक मोबाइल आटा चक्की का पत्थर फट जाने से वहां मौजूद कुल 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर है। यह दर्दनाक हादसा सोमवार के दिन 12:00 बजे के लगभग घटित हुआ।
बताया जाता है कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौडा ग्राम पंचायत अंतर्गत ज्ञानपार पूरवा निवासी जनार्दन यादव का नया मोबाइल आटा चक्की आई हुई है, जो गांव में घूम-घूमकर गेहूं पिसने का कार्य करती है। सोमवार के दिन मोबाइल आटा चक्की जो एक ट्रैक्टर से जुड़ी हुई है जब दतौड़ा के डीह स्थान पर पहुंची तो लोग अपना गेहूं पिसाने के उद्देश्य से मोबाइल आटा चक्की के पास पहुंचे और नई मोबाइल आटा चक्की को पिसाई के दौरान उसे देखने लगे। इस बीच पिसाई का कार्य चलने लगा,12 बजे के लगभग मोबाइल आटा चक्की का पत्थर अचानक फट गया और एक विस्फोट की आवाज के साथ ही वह आस-पास के लोगों को घायल कर दिया। घायलों में आटा चक्की ट्रैक्टर का चालक मुन्ना यादव 35 वर्ष, सुशीला चौहान पत्नी ओम प्रकाश चौहान 55 वर्ष, संपाती चौहान पत्नी सुग्गापति चौहान 50 वर्ष, मरछिया चौहान पत्नी रामकिशन चौहान 70 वर्ष, सुनील कुमार 25 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी गुलौरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ तथा अर्चना चौहान 17 वर्ष पुत्री रामप्रवेश चौहान घायल हो गए। घायलों में मरछिया 70 वर्ष की हालत बहुत गंभीर है,वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वही घटना की सूचना ग्राम वासियों ने तत्काल 100 नंबर और 108 नंबर एंबुलेंस को दे दिया।
घायलों में 4 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।