Uncategorized

मोख्तार व उनकी पत्नी के लिए मऊ में दुआख्वानी, परिजन लखनऊ रवाना

मऊ। बांदा जेल में बन्द मऊ के सदर विधायक मोख्तार अंसारी व उनके पत्नी को हार्ट अटैक व अस्पताल में भर्ती तथा उनके लखनऊ के लिए रेफरल की खबर सुनते ही उनके समर्थको, शुभचिंतकों व पार्टी के लोगों में दु:ख व्याप्त हो गया है। जो जहां था वहीं से अपने नेता का हाल मोबाइल पर जानने के लिए और टीवी पर समाचार चालू कर देखने लगा। विधायक मोख्तार अंसारी को हार्ट अटैक की खबर मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ आदि अन्य जिलों में आग की तरह फैल गयी। शुभचिंतक व पार्टीजन उनके कार्यालय की ओर चल दिये। वहीं बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर से और मऊ से ज्यादातर समर्थक लखनऊ के लिए रवाना हो गये।
उधर बसपा नेता व मऊ के नपा अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी द्वारा ग़रीबों में कम्बल बाँट कर मोख्तार अंसारी व उनकी धर्मपत्नी को जल्द से जल्द ठीक होने की अपने समर्थकों के साथ दुआ की गयी।
तैय्यब पालकी ने कहा कि हमारे हर दिल अज़ीज़ रहनुमा मऊ सदर विधायक मोहतरम मोख़्तार अंसारी और उनकी पत्नी की अचानक तबियत खराब होने पर उनकी जल्द सेहतयाब होने की दुआ की गई। उधर विधायक के कार्यालय सहित बाजार में जगह-जगह उनके लिए दुआ मांगा गया। चट्टी चौराहों पर लोग विधायक के बारे में एक दूसरे से कुशलक्षेम पूछते रहे। समाचार लिखे जाने तक विधायक अभी अस्पताल नहीं पंहुचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420