मेदान्ता एवं शारदा के तत्वाधान में निःशुल्क न्यूरो एवं स्पाइन रोग शिविर का आयोजन
मऊ। मेदान्ता हास्पिटल गुरूग्राम एवं शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरो एवं स्पाइन रोग शिविर का आयोजन शुक्रवार को शारदा नारायन हास्पिटल में किया गया। शिविर में आए मेदान्ता हास्पिटल गुरूग्राम के न्यूरो सर्जन डा0 रिषभ केडिया ने न्यूरो एवं स्पाइन रोग के कुल 85 मरीजों को निःशुल्क परार्मश दिया गया। इस निःशुल्क जाँच शिविर में मरीजो को निःशुल्क में डायबिटिक न्यूरोपैथि, सॉस की जॉच, ब्लड प्रेसर, शुगर तथा फिजियोथेरेपी कि सुविधा प्रदान की गई। शिविर के पहले प्रेस प्रतिनिधियों को संम्बोधित करते हुए शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक डा0 संजय सिंह ने कहा कि हमारे अनुरोध पर मेदान्ता हास्पिटल गुरूग्राम जनपद में शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में हर महीने गरीब मरीजो के लिए आयोजित निःशुल्क परामर्श की कड़ी में ऐसे शिविर का आयोजन करते रहेगें तथा कहा कि हमारा प्रयास सदैव यही रहेगा कि जनपद वासियों को इन लोगो कि सेवा न्यूनतम दरो पर मिलती रहे। आगे न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डा0 रिषभ केडिया ने बताया की ब्रेन स्ट्रोक, नस की समस्या, अन्गों मे झुनझुनाहट, अंगो में हल्कापन होना, सर दर्द, बेहोश होना, लकवा आदि न्यूरो समस्या के लक्षण है आज कल के दिनचर्या में मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नही दे पा रहा है डा0 रिषभ केडिया ने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार से न्यूरो से जुडी समस्याओ से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। शारदा नारायन हास्पिटल में डा0 राहुल कुमार द्वारा श्रीमती उर्मिला राय का रीढ़ की हड्डी का सफल आपरेशन किया गया जो कि मरीज तीन महीने से बिस्तर पर पडी थी इस मरीज से मिलनें के बाद डा0 रिषभ केडिया ने डा0 राहुल कुमार व उनके पूरी टीम को इस मऊ शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धी बताया तथा उन्हे बधाई दिये।
डा0 रिषभ केडिया ने डा0 संजय सिंह और डा0 सुजीत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है। मऊ एवं आसपास के मरीजो को अच्छी सेवाए दे रहा है उन्होने कहा कि यहाँ कम शुल्क मे बेहतर चिकित्सा मुहैया करायी जा रही है। इस शिविर में डा0 सुजीत सिह, डा0 राहुल कुमार, डा0 एकिका सिह, डा0 मधुलिका सिंह, डा0 सतीश सिह, डा0 गुलाम,डा0आबिद, पुनित श्रीवास्तव ,शिवकुमार सिंह, मनीष शर्मा, विपिन सिह आदि लोग उपस्थित थे ।