मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में नहाते समय युवक की घाघरा में डूबने से मौत
दोहरीघाट। आजमगढ़ राज्य मार्ग पर धनौली रामपुर गांव के सामने शुक्रवार की शाय 04 बजे घाघरा नदी में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में नहाते समय एक युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक घोसी कोतवाली क्षेत्र ग्राम खोंहाचंवर निवासी रविन्द्र पटेल का 21 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह पटेल गांव में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के मूर्ति विसर्जन के समय पूरे हर्षो उल्लास के साथ शोभा यात्रा में जा रहा था।
गांव सहित अन्य लोग मूर्ति विसर्जन किये। इसी दौरान राहुल स्नान के लिए घाघरा नदी में उतर गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते राहुल घाघरा नदी में डूबने लगा और पलक झपकते ही घाघरा नदी के गहरे पानी मे चले जाने के कारण उसकी डूब कर मौत ही गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई और समाचार लिखे जाने तक शव की तलाश गोताखोरों से की जा रही थी लेकिन पता नहीं चला। उधर घर बालों का रो-रो कर बुरा हाल है।