मुहम्मदाबाद गोहना में शकील अहमद ने ली नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ
मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनूप कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना के शकील अहमद उर्फ़ सब्बू को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया। समारोह का आयोजन कस्बा स्थित आज़ाद शादी घर के मैदान में किया गया। इस अवसर पर सभासद संगीता देवी, नन्दलाल सोनकर, जैबुन्निशा, मु. उस्मान, अजय चौधरी, सन्जू देवी, गीता देवी, सोफियांन अहमद, वीरेंद्र यादव, अबुजर अंसारी, रामसिंह पटेल, रेनू सिंह, बिलकिस, अजहरी सैफ खान, मु. आज़म खान, मु. शाहिद खालिद, कमाल अंसारी ने पद एव गोपनीयता की शपथ लिया।