मुहम्मदाबाद गोहना में तहसील दिवस पर 202 प्रार्थना पत्र में मात्र 5 का निस्तारण
मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील परिसर मे जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार यादव सहित जनपद के कई अधिकारी मौजूद रहें।
तहसील दिवस पर कुल 202 प्रार्थना पत्र आये जिसमें मात्र 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ। बाकी प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया।
अमली देवी निवासी नेवादा ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसका हिस्सा नही दिया जा रहा है। रग्घु निवासी खंडगिलिया ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह बीपीएल कार्ड धारक है उसको कोटेदार द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। लाली निवासी सहुवारी ने शिकायत किया चकमार्ग पर दंबगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है।जगधारी निवासी चितबिसांव ने शिकायत किया कि गांव के रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है। गायत्री देवी निवासी बारा ने शिकायत किया कि कोटेदार द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। दीनदयाल निवासी सलेमपुर ने शिकायत किया कि गांव के दंबग लोग पोखरी पर कब्जा कर रहे है। ऐनुल मुजफफर अंसारी ने प्रार्थना पत्र दिया कि कस्बे मे सीमांकन होने के बाद अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। जिसके कारण कस्बे मे आना जाना मुश्किल हो गया है। रामअवध पाल निवासी सरयां ने शिकायत किया कि नाली न होने के कारण गांव मे बरसात का पानी इक्टठा हो जा रहा है। शिवकुमार वर्मा निवासी भाटपारा ने शिकायत किया कि आरसीसी रोड पर से अतिक्रमण हटाया जाया। रमाकान्त निवासी काझा ने शिकायत किया कि उसके स्टेट बैंक के खाते से 13 जुन को जुन के बीच मे उसके खाते से 4 लाख रू0 किसी ने निकाल लिया। जयप्रकाश निवासी सहुवारी ने शिकायत किया कि उसके पिता मृत्यु हुए 8 वर्ष हो गये लेखपाल अब तक वेरासत नही किया है। सुविधा शुल्क मांग रहा है। अनिता सिंह निवासी सोनौरा ने शिकायत किया है कि उसकी आबादी की जमीन व सहन पर पटीदारो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। मुसाफिर शर्मा ने शिकायत किया कि उसको आंवटन मे मिली जमीन पर दंबगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। शमशाद निवासी कबीराबाद ने शिकायत किया कि नगर पचांयत ,द्वारा मुहल्लो मे पानी की व्यवस्था नही की जा रही है। इस प्रकार सबसे अधिक मामले चकमार्ग पर अवैध कब्जा एवं भुमि पैमाईश के रहे।दुसरे विभाग के बहुत ही कम मामले आये। इस प्रकार राजस्व विभाग द्वारा लोगो को न्याया न मिलने के कारण जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देना पड रहा है। तहसील दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, डीडीओ, पीडी, डीसी मनरेगा सहित जिले के सभी विभाग के समस्त अधिकारीगण मौजुद रहे। उपजिलाधिकारी अनुप कुमार व तहसीलदार, उपपुलिस अधीक्षक सहित सभी थानो के प्रभारी मौजुद रहे। कुल 202 प्रार्थना पत्र आये जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा बाकी प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभागो को भेज दिया गया।