मुंशी/मौलवी/आलिम/कामिल एवं फाजिल परीक्षा का फार्म आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी
मऊ, 23 दिसम्बर,2017। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी/आलिम/कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2018 के आयोजन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। मदरसा पोर्टल पर रजिस्टर्ड आलिया/उच्च आलिया स्तर के मदरसे जो सभी मानक पूर्ण करते हैं उन मदरसो को पोर्टल पर कार्यालय द्वारा लाक/अग्रसारित किया गया है। उन्ही मदरसो के छात्र/छात्रा द्वारा मदरसे की मान्यता स्तर तक वर्ष 2018 की मुंशी/मौलवी/आलिम/कामिल एवं फाजिल परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। जिसके लिये सम्बन्धित मदरसा आवेदन पत्र आनलाइन डाउनलोड करेंगे एवं उसकी हार्ड कापी छात्र से पूरी तरह भरवाकर वापस प्राप्त कर आनलाइन करेंगे। परीक्षा फार्म आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20.01.2018 निर्धारित है।
उक्त आशय की जानकारी लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी।