मातृ-शिशु मृत्यु दर व कुपोषण की मासिक बैठक 31 को
मऊ। 30 अक्टूबर,2017। दिनांक 27 जून,2017 द्वारा कुपोषण की रोकथाम हेतु मातृ-शिशु मृत्यु दर व मात्-बाल कुपोषण में कमी लाते हुए कुपोषण मुक्त गांव बनाने हेतु जिलाधिकारी मऊ के आदेश दिनांक 22.07.2017 एवं आदेश दिनांक 06.09.2017 द्वारा दो-दो राजस्व गांव आवंटित किया गया है। जिसकी मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 11.10.2017 तथा 26.10.2017 को आयोजित होनी थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। जिलाधिकारी के निर्देश दिनांक 28.10.2017 के क्रम में उक्त बैठक जिलाधिकारी मऊ की अध्यक्षता में दिनांक 31.10.2017 को लोक सभागार, कलेक्ट्रेट में सांय 04ः00 बजे आयोजित की गयी है। अनुरोध है कि उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।