अपना जिला

महाकवि पंडित श्याम नारायण पांडेय के बड़े पुत्र भूदेव नारायण पांडेय का निधन

मऊ। वीररसवतार महाकवि पंडित श्याम नारायण पांडेय के वे सबसे बड़े पुत्र व जनपद के डुमरांव निवासी भूदेव नारायण पांडेय का स्वर्गवास सोमवार को प्रात: 05 बजे हो गया,वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। वे अपने सरल स्वभाव से जाने जाते थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोग उनके गांव पंहुच कर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे।
निधन की खबर सुनते ही डा. सर्वेश पाण्डेय, पूर्वांचल विकास संस्थान के भानू प्रकाश पाण्डेय, शहीद पारस नाथ सिंह के पुत्र सचिन्द्र सिंह, डा. एसएन खत्री, डा. एचएन सिंह, पत्रकार प्रदीप सिंह, पत्रकार अजय कुमार सिंह, कवि अजय कुमार सिंह, कवि कमलेश राय, श्रीराम जायसवाल, पत्रकार विरेन्द्र उपाध्याय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय आदि ने उनके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की विनती की।

“अपना-मऊ” की टीम वीररस के रचयिता स्व. श्याम नारायण पाण्डेय के पुत्र के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *