अपना जिला

मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अरविंद कुमार व महामंत्री बने राहुल कुमार

रतनपुरा/मऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम  स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़सुरी के छात्रसंघ 2017-18 का चुनाव बुधवार के दिन सकुशल संपन्न हो हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 438 मत पाकर  सुग्रीव चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी रजनीश को 176 मतो के अंतर से पराजित किया। 353 मत पाकर अरविंद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा 335 मत पाकर अजीत कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। महामंत्री पद पर राहुल कुमार सर्वाधिक 371 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उदय प्रताप को 319 मत प्राप्त हुआ। संयुक्त मंत्री पद पर सर्वाधिक 433 मत पाकर हरेराम निर्वाचित घोषित किए गए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिलाल को 257 मत प्राप्त हुए संकाय प्रतिनिधि के पद पर शिवानंद सर्वाधिक 342 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए उन के निकटतम प्रतिद्वंदी कमलेश कुमार को 336 मत प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश सिंह ने सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। वही निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रविंद्र नाथ मिश्र द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उन्हें प्रमाण पत्र देकर विदा किया।
इस अवसर पर पुलिस अपने पूरे अमले के साथ महाविद्यालय परिसर में मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *