मधुबन में तहसील दिवस में छाया रहा फर्जी भुगतान का मामला
मधुबन। कस्बा स्थित ब्लाक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्रनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। इसमें विभिन्न मामलों से सम्बंधित तमाम शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें क्षेत्र पंचायत द्वारा फर्जी कार्य दिखाकर लाखों रूपए के हेराफेरी का मामला छाया रहा। इससे आक्रोशित ग्रामीण जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की।
तहसील दिवस के दौरान दुबारी के बैरकंटा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत द्वारा लक्ष्मीपुर ढ़ाला से बैरकंटा गांव के ट्रांसफार्मर तक 13 सौ मीटर चक मार्ग पर फर्जी तरीके से कागज में ही मिट्टी कार्य दिखाकर कर लाखों रुपए का भुगतान कराने की जानकारी होते ही ग्रामीण गोरख चौहान, लालबिहारी, जंगबहादुर, सीमा, प्रदुम्मन, जुगेश आदि ने व्यापक स्तर पर हुई धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर शिकायती प्रार्थना पर देकर कार्रवाई की मांग किया। ग्रामीणों का आरोप था कि ब्लाक प्रमुख द्वारा दुबारी में नौ कार्य केवल कागज में दिखाकर लाखों का सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है। कहीं-कहीं ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए खड़जे पर फर्जी तरीके से क्षेत्र पंचायत ने कागज में ही इंटरलाकिंग दिखाकर लाखों का चपत लगाया है।