मधुबन में खड़ी बाईक में लगी आग
मधुबन/मऊ। मधुबन बाजार मे ओम पुस्तक भंडार के सामने खडी सीडी हन्ड्रेड मोटर साईकील मे अभी कुछ देर पहले बगल मे चल रही चाय के दूकान से निकली चिन्गारी से आग लग गयी देखते ही देखते गाडी आग का गोला बन गयी कुछ दूर खडी एक स्कूटर भी जल गयी गाडी किसकी थी यह पता नहीं चल पाया
आज धन तेरस के चलते बाजार में काफी भीड चल रही है जगह जगह दो पहीया वाहन सड़क के किनारे खड़े हैं।