अपना जिला

मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना व मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली मतदान केन्द्रों पर चिपकाया गया

मऊ। जिला प्रशासन मऊ द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01.01.2018 के आधार पर 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद गोहना (अ0जा0) एवं 356-मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली आज समस्त मतदान केन्द्रों पर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय मऊ पर प्रकाशित कर दी गयी है। जो दिनांक 31.01.2018 तक प्रकाशित रहेगी। विशेष अभियान दिनांक 28.01.2018 को समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित होगा। उक्त तिथियों को बी0एल0ओ0 अपने-अपने मतदेय स्थलो पर उपस्थित रह कर अधिक से अधिक फार्म-6, 7, 8 एवं 8 क प्राप्त करेगे। उक्त तिथि को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार आदि अधिकारी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेंगे। अनुपस्थित पाये जाने वाले बी0एल0ओ0 के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *