मण्डल स्तरीय क़ानून व्यवस्था, एण्टी भू-माफिया टास्क्फोर्स, कर एवं करेत्तर आदि की बैठक 20 दिसम्बर को
आज़मगढ़। मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, एण्टी भू माफिया टास्कफोर्स, कर एवं करेत्तर राजस्व की वसूली, अवैध खनन, राजस्व ग्रामों में खतौनी के खातों में अंश निर्धारण एवं आधार सीडिंग, ग्रामों के सीमा स्तम्भों के यूनिक कोड प्रदान किये जाने,भू-मानचित्रों के डीजिटाईजेशन एवं खतौनी से लिंक किये जाने, चकबन्दी वादों के निस्तारण आदि बिन्दुओं की प्रगति समीक्षा बैठक 20 दिसम्बर(बुधवार) को अपरान्ह 3.30 बजे उनके कार्यालय के सभा कक्ष में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से उक्त बैठक में पूर्ण विवरण के साथ समय से उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
–