मण्डलायुक्त 21 दिसम्बर को करेंगे सोशल सेक्टर तथा निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा
आज़मगढ़। मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर को अपरान्ह 3.00 बजे से उनके कार्यालय सभाकक्ष में सोशल सेक्टर तथा विभिन्न निर्माण कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक में समाज कल्याण, महिला कल्याण, पिछड़ावर्ग कल्याण, श्रम तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पूर्ण प्रगति विवरण के साथ बैठक में समय से उपस्थित होने की अपेक्षा की है।