खास-मेहमान

मण्डलायुक्त आजमगढ. करेंगे शीतकालीन भ्रमण के दौरान गांवों का निरीक्षण

आज़मगढ़ 24 जनवरी। मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक अपने शीतकालीन भ्रमण के दौरान गांवों में जायेंगे तथा खूद वहॉं हुए विकास कार्यों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करेंगे। यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा ने बतया कि मण्डलायुक्त श्री नायक 25 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे जनपद आज़मगढ़ के विकास खण्ड रानी की सराय अन्तर्गत ग्राम पंचायत फिरद्दूपुर का तथा 27 जनवरी को 12.30 बजे विकास खण्ड अतरौलिया की ग्राम पंचायत रामपुर खास का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में जनपद मऊ के विकास खण्ड मुहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत तवक्कलपुर का 31 जनवरी को सायंकाल 4.00 बजे उनके द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निरीक्षण के समय अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं सहित गांवों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *