मऊ शहर के मोहम्मद वसीम ईरफानी NEET- 2017 की परीक्षा में पास
मऊ। शहर मऊ के होनहारों ने शिक्षा जगत में अपनी उड़ान जारी रखते हुए आज एक बार फिर मेडिकल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । शहर के बेटों ने सफलता के शिखर पर पहुँच कर एक बार फिर साबित कर दिया कि मऊ के बेटे किसी भी मैदान में कम नहीं हैं ।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को जैसे ही नीट का परीक्षाफल घोषित हुआ उसमें शहर के मलिक टोला (इमामबाड़ा ) निवासी खुर्शीद अहमद के पुत्र मोहम्मद वसीम ईरफानी ने ऑल इण्डिया रैंक में 12388 जनरल, ओबीसी में 4115 रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया।
ज्ञात हो कि इस साल NEET की प्रवेश परीक्षा में लगभग 30000 MBBS government सीट्स केलिए लगभग 12 लाख छात्र/ छात्राओं ने हिस्सा लिया था
मोहम्मद वसीम ईरफानी ने अपने इस सफलता के पीछे अपने माता – पिता एवं समस्त परिवार वालों कि मेहनत और दुआओं का ही असर बताया है.’ अगर मेरे माता पिता ने मेरे लिए इतना नहीं किया होता तो आज मैं सफलता के इस शिखर पर नहीं पहुंचता’।