मऊ विधायक मोख्तार अंसारी को हार्टअटैक अस्पताल में भर्ती
लखनऊ/बांदा। बाहुबली विधायक मोख्तार अंसारी को बांदा जेल में सीरियस हार्ट अटैक हुआ है। तत्काल उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांदा से उन्हे कानपुर ले जाया जा रहा है। जेल सूत्रों के अनुसार उन्हे लखनऊ या दिल्ली भेजे जाने की तैयारी चल रही है। विधायक की हार्ट अटैक की सूचना पर जिलाधिकारी बांदा अस्पताल पहुंच गये है। हार्ट अटैक की सूचना पाकर उनकी पत्नी अशफा बेगम को भी सदमा लगा है। मंगलवार को मऊ विधायक मोख्तार अंसारी की पत्नी अशफा अंसारी बांदा जेल में मुलाकात के लिए गयी हुई थी। मुलाकात के दौरान मोख्तार अंसारी को सीरियस हार्ट अटैक हुआ। इस खबर से उनके पत्नी को भी गहरा सदमा लगा और उनको भी हार्ट अटैक आ गया। इस संदर्भ में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि हमें भी सूचना मिली है कि मोख्तार अंसारी की तबियत खराब हो गयी है।