मऊ में सभी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया मातहतों को सम्मानित
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन्स के सभागार हाल में दुर्गापूजा/दशहरा/मोहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ने व इन त्योहारों पर न्यायालय द्वारा निर्देशित जटिल परम्पराओं का अनुपालन कराते हुए इन त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने पर पुलिस प्रशासन के निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- जिसमें प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला, राजकुमार क्षेत्राधिकारी नगर, अशेष पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई, सुरेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, के0के0 पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक यूपी 100 डायल, आनन्द कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, उ0नि0 विनय कुमार सिंह प्रभारी चौकी संस्कृत पाठशाला, उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय कोतवाली नगर, उ0नि0 अब्दुल कादिर चौकी प्रभारी हट्ठी मदारी, उ0नि0 विनोद तिवारी चौकी प्रभारी खीरी बाग, उ0नि0 नवल किशोर प्रभारी चौकी भीटी, उ0नि0 बृजेश कुमार राय थाना दक्षिण टोला, उ0नि0 श्री सुशील कुमार सिंह अभिसूचना इकाई, एचसीपी जमीलुद्दीन खॉ अभिसूचना इकाई, शिवनाथ सिंह आपरेटर रेडियों शाखा, का0 सुरेश यादव पेशु अपर पुलिस अधीक्षक, का0 अमित कुमार पटेल पीआर सेल, का0 अंकुर कुमार शुक्ला ड्युटी सेल कोतवाली, का0 रीतू ड्यूटी सेल कोतवाली, का0 स्वामीनाथ ड्यूटी सेल कोतवाली, का0 शोभनाथ यादव थाना दक्षिण टोला, का. संजय सिंह सर्विलांस सेल मऊ को सम्मानित किया।