मऊ में पहली बार नवजात शिशु के पेशाब की नली का ऑपरेशन दूरबीन से
मऊ। नगर के आशीष नर्सिंग होम में यूरोलोजी के चिकित्सक डॉ. आशीष वर्मा के द्वारा पहली बार नवजात शिशु के पेशाब नली में रुकावट (पोस्टीरियर उरेथ्रल वाल्व) का शुक्रवार को दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया।
डॉ. आशीष वर्मा ने बताया की पेशाब नली की रुकावट जन्मजात होती है और लगभग दस हजार बच्चों में से किसी एक में यह रोग पाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से शिशु को पेशाब करने में काफी परेशानी होती है जैसे पेशाब करते हुए रोना, ताकत लगा के पेशाब करना, पेशाब में बार बार इन्फेक्शन और बुखार होना समस्या आम होती है। डा. वर्मा ने बताया पेशाब की इस रुकावट से गुर्दे पर बुरा असर पड़ता है। अतः ऐसे रोगियों का इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि गुर्दे ख़राब न होने पाए। डा. आशीष वर्मा ने बताया की ममता देवी का 15 दिन का बच्चा अभिभावकों की तत्परता से समय से समुचित इलाज के लिए तत्पर रहा उन्होंने बताया कि बच्चे की दोनों किडनी ठीक से काम नहीं कर रही थी। डा. वर्मा ने बताया बच्चे का सफल आपरेशन किया गया।