मऊ में देवरिया का बन्दी आजमगढ़ जेल स्थानान्तरित
मऊ, 06 नवम्बर,2017। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अधीक्षक जिला कारागार मऊ ने अपने रिपोर्ट द्वारा अभियुक्त सत्यप्रकाश जायसवाल पुत्र जवाहर प्रसाद जायसवाल निवासी-गौरा थाना-बरहज जनपद-देवरिया को दूरस्थ कारागार में स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में आख्या दी है। बन्दी के कार्य कलापो को देखते हुये पूर्ण विश्वास है कि बन्दी भविष्य में कारागार के लिए घातक हो सकता है, क्योंकि बन्दी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका स्थानान्तरण इस जनपद से दूसरे जनपद में किया जाना आवश्यक है। बन्दी का नाम/पिता का नाम व पता सत्यप्रकाश जायसवाल पुत्र जवाहर प्रसाद जायसवाल निवासी-गौरा थाना-बरहज जनपद-देवरिया स्थानान्तरित कारागार का नाम जिला कारागार आजमगढ़ में किया गया।