अपना जिला

मऊ जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता पर भड़के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, अधिकारियों ने किया पौधरोपण

मऊ। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पुर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पीएन राय ने मऊ जंक्शन का निरीक्षण किया, इस दौरान स्टेशन कार्यालय, टिकट काउन्टर, सहायक मण्डल इंजीनियरिंग कार्यालय सहित तमाम जगहों पर गन्दगी व तमाम अनियमितता से सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों पर भड़क उठे। इसके अलावा सिग्नलिंग वर्कशॉप में बैट्री के लिए लगे डिस्टिलवॉटर प्लांट में लगातार बह रहे पानी से सम्बंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। इसके साथ ही वाराणसी रेलवे मंडल से आए अधिकारियों ने भी पौध रोपण कर लोगों से रेलवे स्टेशन, रेल व अपने जीवन में स्वछता भारत बरतने की आदतों को विकसित करने के प्रति जागरुक किया। 
निरीक्षण के दौरान पुर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पी एन राय सर्वप्रथम कार्यालय स्टेशन अधीक्षक में गए जहाँ पुरानी फाइलों के रखरखाव व असन्तोष जताते हुए चेतावनी दी वही टिकट काउंटर पर महिला क्लर्क के नाम पट्टिका न होने के साथ ही डस्टबीन को पीकदान के प्रयोग में लाने पर भड़क उठे। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सिग्नलिंग वर्कशॉप में बैट्री के लिए लगे डिस्टिलवॉटर प्लांट में पहुंचे तो देखा कि प्लांट में लगे क्वायल को जिस पानी की टँकी में डूबा होना चाहिये उस टँकी से लगातार पानी बह रहा था जिसपर उन्होंने सहायक मण्डल इंजीनियर सिग्नल मुज्जमिल जमाल को सम्बंधित के खिलाफ कारण बताओ का नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे अस्पताल का गहन निरीक्षण किया जहां स्वयं कई जांच भी करवाई। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता वाराणसी- राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव भी रहे।
स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड के नेतृत्व में स्कूली बच्चे व स्वयंसेवी स्टेशन प्रांगण में लगे थे। कार्यक्रम के दौरान रेलवे कॉलोनी में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पी एन राय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से स्वच्छता के संकल्प को पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है, इसके अभाव में जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है। अतः सभी व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण व पेड लगाने चाहिए। इसके साथ ही इस सम्बंध में जागरूकता अभियान एक महत्वपूर्ण योगदान बनता है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता वाराणसी- राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव ने भी पौधरोपण किया। वाणिज्य निरीक्षक राजशेखर मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश राम, डीआरयूसीसी सदस्य श्रीराम जायसवाल, सहायक मण्डल अभियंता दीपक कुमार, आरपी यादव, सहायक मण्डल इंजीनियर सिग्नल मुज्जमिल जमाल, डॉ पुनीत राव, सहायक मण्डल इंजीनियर कार्मिक एमपी पाठक, भृगुनाथ राम, इंजीनियर धर्मेन्द्रयादव, लीडर स्काउट राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *