मऊ के साड़ी व्यवसायी सुमेरमल जैन का निधन
मऊ। नगर के प्रमुख साड़ी व्यवसायी व जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य सुमेरमल जैन का शुक्रवार की रात 11:00 बजे निधन हो गया उनकी शव यात्रा शनिवार को दोपहर में 11:00 बजे उनके निवास स्थान बाबा बिहारी दास के मंदिर के निकट से, नगर के ढेकुलिया घाट के लिए निकलेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके समाज के लोग सहित मित्र, शुभचिंतक मोहल्लेवासी सूत व साड़ी व्यवसायी उनके घर पहुंचकर मृत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।