मऊ के चिरैयाकोट व डुमरांव में दो नये कोरोना मरीज
मऊ। जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगातार मिल रही है मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुवार को दो और कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इस तरह से कुल मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है। जिसमें 10 स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके है। वहीं एक की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी व सीएमओ ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के चिरैयाकोट व एक डुमराव में कोरोना मरीज पाये गये है और आज दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। अब 39 कोरोना मरीजों संख्या सक्रिय है। कहा कि 1765 भेजे गये सैम्पल में 1369 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 1320 की जांच रिपोर्ट निगेटिव व दो पाजिटिव पाये गये है। इस प्रकार हाॅटस्पाट 25 हो गये है। जिलाधिकारी बताया कि फतेहपुर मंडाव में क्वारंटीन में रखे 16 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।

