मऊ के ग्राम सभा छत्तरपुर के प्राथमिक विद्यालय कइयां में बच्चों.को मिला ड्रेस, बैग सहित पौधा
रतनपुरा/मऊ। विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा छत्तरपुर के प्राथमिक विद्यालय कइयां में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा0 अलका राय ने बुधवार के दिन 151 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क दो सेट यूनिफार्म एक बैग के साथ एक सागौन का पौधा भी वितरित किया। ड्रेस, बैग सहित पौधा पाकर बच्चे चहक उठे। प्रा0वि0 कइयां में बुधवार के दिन ड्रेस, बैग वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के प्रदेश सह संयोजक एवं महिला चिकित्सक डा0 अलका राय ने कहा कि हमारे बच्चों के बीच अभिभावक व माताएं भी उपस्थित हैं। ड्रेस बच्चों को पहन कर स्कूल आने के लिए दिया जा रहा है और सागौन का पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए दिया जा रहा है। यही नही यह पौधा जब वृक्ष का रुप लेगा तो एक हमारी पूॅंजी भी बनेगी। बच्चे पौध के समान है। बच्चों के साथ-साथ पौधों का भी बचाव करना हमारे लिए भविष्य में लाभदायक है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डा0 एसएन राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों का आधार व प्रथम गुरु उनके माता-पिता हैं, द्वितीय गुरु शिक्षक है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की हर गतिविधिओं पर ध्यान दें। उनके अन्दर सकारात्मक ऊर्जा दें। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अंजनी सिंह, राजेश यादव, धर्मू यादव, राजकुमार वर्मा, अनिल, ग्राम प्रधान लक्ष्मीना देवी, संगीता खरवार, सत्यप्रकाश सिंह, धनन्जय शर्मा, जीवधन राम, सरिता सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।