मऊ के खिलाड़ियो का दिल्ली में जलवा
मऊ। सहवाग फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगोता में विजेता हो कर वापस लौटी मऊ की टीम का मऊ रेलवे स्टेशन पर जनपद वासियों ने ढोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत के मौके पे खिलाड़ियों को मिठाई खिला के बधाई देते हुए धीरज राजभर व अन्य लोगों ने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व की बात है।