मऊ की मेधावी छात्रा निरुपमा “युवा विजेता पुरस्कार” से सम्मानित
लखनऊ। प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा मऊ जनपद की मेधावी छात्रा कु0 निरुपमा सिंह पुत्री डा0 विनोद सिंह, ग्राम बकवल को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद में बी0एस0सी कृषि की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान रायल विज्ञान सेवित सामाजिक सांस्कृतिक उन्नयन संस्था (रासा) नई दिल्ली द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में दिनांक 28-29 अक्टूबर को आयोजित “वर्ष 2022 तक कृषकों की आय व प्रक्षेत्र उत्पादकता दोगुनी किये जाने” विषयक दो दिवसीय सेमीनार एवं रासा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया। यह जानकारी रासा के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ कृषि वैानिक डा0 रुद्र प्रताप सिंह ने दी। कु0 निरुपमा को उनकी उपलब्धि के लिए पूर्व में भी नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। कु0 निरुपमा की इस उपलब्धि से जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है।