मऊ की डॉ. ए. जेहरा को बिंदास ग्रुप ने दिया सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर का अवॉर्ड
मऊ। डालिम्स सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर ए. जेहरा को दिल्ली की बिंदास आर्टिस्ट ग्रुप ने भारत की प्रथम ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट कंपटीशन एग्जीबिशन (केवल महिलाओं के लिए) कला के नाम पर प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
दिल्ली की बिंदास आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन कंपटीशन में मऊ डालिम्स सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य ए. जेहरा ने अपने दो चित्रों को आनलाईन भेजा था। जिसमें से एक को संस्था ने पसंद करते हुए उनको सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट कंपटीशन में बेहतरीन चित्रकारी के लिए सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर अवॉर्ड से नवाजा गया है। कला तथा रचनात्मक क्षेत्रों में लगे लोगों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की बिंदास आर्टिस्ट नाम की संस्था ने 20 जून 2017 को ऑनलाइन कंपटीशन के माध्यम से पूरे देश के लोगों से उनकी बेहतरीन चित्रकारी को मांगा था। जिसमें डॉ ए. जेहरा ने भी अपने द्वारा बनाए चित्रकारी को भेजा था। भेजी गई चित्रकारी संस्था के लोगों को पसंद आई और उन्होंने ना उनके चित्रकारी को सराहा बल्कि उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित करते हुए उनको सर्टिफिकेट जारी किया। डॉक्टर ए. जेहरा को कला के क्षेत्र में बेहतरीन चित्रकारी का अवार्ड मिलने पर उनके मित्रों, शुभ चिंतको सहित डालिम्स सनबीम प्रबंधक, स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।