भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में सनबीम मऊ शामिल
मऊ। ब्रेनफीड द्वारा किए गए ऑन लाइन सर्वेक्षण के हिसाब से सनबीम स्कूल मऊ हिन्दुस्तान के टॉप सी0 बी0 एस0 ई0 स्कूलों की श्रेणी में सम्मिलित हो गया है। सनबीम को शैक्षणिक योग्यता/हरित क्रान्ति में योगदान तथा प्रॉब्लम बेस्ड र्लनिंग के प्रयासों के लिए भी सम्मानित किया गया। ब्रेनफीड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैदराबाद की संस्था है जो बिट्स पिलानी के एल्यूमनी डा0 मंदमूरी वीरेन्द्रनाथ द्वारा संचालित कम्पनी है जो ब्रेनफीड मैग्जीन के अलावा ब्रेनफीड जूनियर/प्राइमरी व ब्रेनफीड हाई मैग्जीन निकालती है। ये एजेन्सी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न व्यक्तियों एवं शिक्षण संस्थानों का सम्मानित करती है। इस सम्मान के क्रम में शैक्षणिक योग्यता/सामाजिक जागरूकता में स्कूलों का योगदान/हरित क्रान्ति में स्कूलों का योगदान तथा अन्य श्रेणियों में भी स्कूलों को सम्मानित करता है। सनबीम स्कूल मऊ को शैक्षणिक योग्यता/हरित क्रान्ति में सहयोग/सर्वश्रेष्ठ सी0 बी0 एस0 ई0 स्कूल की श्रेणी में सम्मानित किया गया।
श्रीमती ताहिरा हसन से पुरस्कार लेने पहुँचे कृष्णा अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, श्रीमती नूपुर अग्रवाल व प्रिंसिपल के चेहरे खुशी से दमक रहे थे। इस तरह का पुरस्कार प्राप्त करने वाला सनबीम मऊ जिले का पहला स्कूल है। डारेक्टर राकेश गर्ग, विजय अग्रवाल तथा आशीष अग्रवाल ने इस पुरस्कार को सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को समर्पित करते हुए कहा कि ये उन सभी के भरोसे व विश्वास की जीत है जो सनबीम मऊ से जुड़ें हैं।