खास-मेहमान

भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 05 से 09 अक्टूबर को गोरखपुर में

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के सौजन्य से पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय द्वारा भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 05 से 09 अक्टूबर, 2017 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में किया जा रहा हैं, जिसमें भारत के समस्त क्षेत्रीय रेल सहित पूर्वोत्तर रेलवे राज्य से लगभग 1200 स्काउट्स-गाइड्स सदस्य भाग ले रहे हैं।
इस शिविर का उद्घाटन 05 अक्टूबर, 2017 को सायं 4.30 बजे पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संस्था के संरक्षक एवं महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। सायं 6.00 बजे भक्तिगान/संगीत/कौव्वाली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 06 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे फिजिक्ल डिसप्ले/योगा/ऐरोबिक, 11 बजे पोस्टर मेकिंग अपराहन 03 बजे स्किल-ओ-रामा एवं क्विज प्रतियोगिता एवं सायं 06 बजे लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 07 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे कलर पार्टी प्रतियोगिता, 10 रंगोली एवं इकाबाना, 11 बजे हस्तकला प्रदर्शनी, सायं 05 बजे फूड प्लाजा एवं सायं 06 बजे विशाल शिविराग्नि समारोह आयोजित हैं। 08 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे शान्ति मार्च, 11 बजे सिगनलिंग, अपराहन 03 बजे फस्ट एड प्रतियोगिता एवं डिसास्टर मैनेजमेन्ट एवं सायं 06 इण्डियन रेलवे इन्ट्रीग्रेसन नाईट के अर्न्तगत स्ट्रीट प्ले एवं कैम्प फायर होगा। 09 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ 09 बजे समापन समारोह आयोजित हैं।
ज्ञातव्य हैं कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्काउट्स-गाइड्स के अन्दर राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करना हैं। इस भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की पारम्परिक वेशभूषा, खानपान, वाद्य यन्त्र, लोक भाषा, लोक नृत्य के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों एवं समुदाय के साज-श्रृंगार इत्यादि की उत्कृष्ठ प्रस्तुति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय रेल राज्य दल द्वारा बड़े ही रोचक एवं आकर्षक ढ़ग से की जायेगी तथा इस कला के विकास में स्काउट/गाइड की भूमिका भी एक दूसरे को देखने का अवसर प्राप्त होगा।

हस्तकला प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तकला के नमूनों को प्रदर्शन किया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी सदस्यों की आवासीय व्यवस्था टेन्ट में की गयी है ताकि वे शिविर जीवन का आनन्द ले सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु भव्य मंच का निर्माण किया गया है जिस पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रचलित लोकनृत्य व पारम्परिक भक्ति गान का प्रस्तुति की जायेगी।
इस आयोजन को उत्कृष्ट बनाने के लिये राज्य मुख्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी एवं सदस्य विगत एक माह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा बाहर से आने वाले सदस्यों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हम सभी तत्पर हैं।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बनाने में संस्था के राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारी अथक् प्रयास कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *