भाजपा ने जारी की नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियो की सूची, मऊ बाकी
मऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मऊ जनपद के सभी नव नगर पंचायतों पर अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर मोहर लगाते हुए मंगलवार को दोपहर में सूची जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने कोपागंज से पार्वती देवी पत्नी राम अवध गुप्ता, मोहम्मदाबाद गोहना से अंजनी कुमार गुप्ता, अदरी से श्रीमती गीता देवी पत्नी हरिहर प्रसाद गुप्ता, दोहरीघाट से बेदाना सोनकर, अमिला से जयहिंद गुप्ता, घोसी से श्रीमती शारदा गुप्ता पत्नी जवाहिर गुप्ता, वलिदपुर से श्रीमती मीना गुप्ता पत्नी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, चिरैयाकोट से श्रीमती सोनी देवी पत्नी अजीत कुमार मद्धेशिया तथा मधुबन नगर पंचायत से श्रीमती सोनी मौर्या पत्नी गिरिजा शंकर मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब सिर्फ नगर पालिका परिषद मऊ से भाजपा अध्यक्ष पद के नाम व सभासदों के नाम की घोषणा बाकी है।