भाजपा के मंत्री पर ओम प्रकाश के बेटे ने किया हमला, कहा समाज को बरगला रहे है: अनिल राजभर
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार प्रजापति के समर्थन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने वाराणसी वार्ड नंबर 10 करना में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को उनके अधिकार के प्रति क्षेत्र के विकास के प्रति कहा कि पिछड़े और सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों को आईएएस और पीसीएस परीक्षाओं के तैयारी में नि:शुल्क कोचिंग अब दिया जायेगा। अरुन राजभर ने बताया कि अभी तक यह सुविधा केवल एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मिलता है। उन्होने कहा कि सपा-बसपा के सरकारों में पिछड़े और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए इस सुविधा पर कोई ध्यान नही दिया। उन्होने कहा कि इसके लिए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री से बात कर चुके शीघ्र ही राज्य सरकार से लागू कर दिया श्री राजभर ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने केवल पिछड़ों का वोट लेकर इस बिरादरी को ठगा है। इनके हित में कोई भी बड़ा फैसला नही किया। सपा और बसपा एक जाति के विशेष चक्कर में फंसकर शेष अति पिछड़े और अति दलित जाति के लोगों का उपेक्षा की। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री 1 नवंबर 2017 को कहे थे उत्तर प्रदेश सरकार में कोई भी भर्ती हो श्रेणियों में बांट कर भर्तियां हो लेकिन किसी भी पिछड़े समाज के नेता नहीं बोले इससे यह साफ जाहिर होता है कि पिछडो की राजनीति करने वाले सपा बसपा भाजपा कांग्रेस के सभी नेता सिर्फ समाज को धोखा देने का काम करते हैं, पिछड़ों की असली हिमायती पिछड़ों के हमदर्द उत्तर प्रदेश में सिर्फ ओमप्रकाश राजभर की ही जिस उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के पिछड़े अति दलित समाज के लोगों ने सरकार बनाई सरकार बनाने के बाद पितरों का हनन भारतीय जनता पार्टी कर रहे भ्रष्टाचार के नाम पर सरकार बनाई है और आज चौथा ना हो चाहे जो कि वह तहसील हो कचहरी हो हर जगह पर बिना पैसे दिए काम नहीं होता इससे गरीब रथ हो गया है गरीब आक्रोशित हो गया है क्षमा ही सरकार में सरकार की किरकिरी शुरू हो गई। भाजपा के मंत्री अनिल राजभर पर हमला हुए कहा कि पिछले 22 मार्च 2017 को आरक्षण दिलाने के नाम पर यह बहुरूपिया राजभर समाज को बरगलाकर कहा की चलो कटिंग मेमोरीयल मैदान वहाँ आरक्षण की घोषणा होगी और आरक्षण की घोषणा नहीं हुई और ख़ुद यह बहुरूपिया जो कहा था समाज को अधिकार दिलाने के लिए मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊँगा और ख़ुद भाजपा में शामिल हो गया यह इसका दोहरा चरित्र समाज अच्छी तरह देख रहा है और पहचान रहा है कौन समाज का भला कर सकता है और कौन समाज को गर्त में ले जा रहा है,भाजपा भासपा गठबंधन की सरकार बने लगभग 6 माह हो गया अभी तक राजभर समाज के हक़ अधिकार मान सम्मान की अवाज मुख से नहीं निकली सिर्फ़ समाज को ग़ुलामी करने के लिए समाज को प्रेरित करते है अइसे ग़ुलामों से सवधान होने की आवस्यकता है ।और अपनी ताकत को और मजबूत करने की अपील की । श्री राजभर ने कहा कि अति पिछड़ों आती दलितों के हिमायती सिर्फ देश में ओमप्रकाश राजभर हैं बाकी सब सिर्फ समाज को गुमराह कर अपनी राजनीति करते हैं ।इस मौके पर कुलदीप प्रजापति अशोक प्रजापति क्षेत्र पंचायत सदस्य सीताराम प्रजापति अखिलेश चौहान संत लाल प्रजापति हरे राम राजभर दशरथ राजभर कमलेश राजभर राजेश राजभर सूरज विश्वकर्मा, रमेश पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।