बोलेरो स 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मऊ। निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखन्सी पुलिस, थानाध्यक्ष संदीप यादव, उ0 नि0 भगत सिंह , उ0 नि0 शंकर सिंह राठौर मय पुलिस टीम द्वारा अजय सिंह के पेट्रोल पंप अदरी मोड़ थाना सरायलखंसी पर एक बोलेरो नंबर जेएच 02 यू 6195 का पीछा करके 35 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 1,50,000 रुपये की बरामद किया गया। इस दौरान गाड़ी पर सवार दो अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 417/17 धारा 420,467,468,471,272 भादवि व 60ध्62 आबकारी अधि0 व 63 कॉपी राईट अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त बरामदगी दिनांक 06/7.11.17 की रात्रि में करीब 11ः30 बजे हुई है। बरामद अवैध शराब अपमिश्रित है जो नकली रैपर व शीशी के द्वारा पैक की गयी है तथा बिहार जा रही थी।