बैट्री चोरी कर भाग रहे चोर की जमकर धुनाई, पुलिस को सौंपा
मऊ। कोवताली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित उमा कटरा में स्थित दुकान में से सोमवार की सुबह चोरी कर भाग रहे चोर को दुकानदारों ने पहले जमकर धुनाई कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा में स्थित उमा कटरा में एक चोर कई दिनो से चोरी कर भाग जा रहा था। जिससे दुकानदार काफी परेशान हो गए थे। उसके बाद दुकानदारों ने अपना-अपना शीशी कैमरा चेक किया तो पता चला कि चोर ही दुकान से चोरी कर रहा था। शीशी कैमरे के जरिये दुकानदार चोर का पता लगाने लगे। संयोग रहा कि वही चोर जानकी काम्प्लेक्स के अंदर घुस गया और एक दुकान से बैट्री चुरा कर भागने लगा। जिसके बाद दुकानदारो ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और चोर की जमकर धुनाई किया। उसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदारो ने चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दिया। पुलिस तहरीर के चोर से पूछताछ कर रही है।