अपना जिला

बेटे एक कुल का नाम रौशन करते हैं तो दो-दो कुलो की लाज ढोती है बेटियां : सरिता भदौरिया

मऊ। बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पतिवार को बी.एस.एस.महाविद्यालय कोपागंज में किया गया। जिसका प्रायोजन श्याम संजीवनी हास्पिटल की प्रबंधक एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रदेश सहसंयोजक डॉ अलका राय ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इटावा की विधायक एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रदेश संयोजक सरिता भदौरिया रही।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा भारतीय समाज में महिलाओं के साथ उपेक्षित व्यवहार होता रहा है। जहाँ बेटे एक कुल का नाम रौशन करते है वही दो-दो कुलो की लाज ढोती है बेटियां।भ्रूणहत्या पर उन्होंने ने चिंता जाहिर की जिस प्रकार महिला पुरुष के मुकाबले कम है। जब हम बेटियों को नहीं बचायेंगे तो बहु कहाँ से लायेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मनीष राय और सहसंयोजक अलका मिश्रा रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत बी.एस.एस .महाविद्यालय की छात्राओं ने गाया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शेषनाथ राय ने किया। भ्रूण हत्या पर एक गीत विशाल पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। डॉक्टर अलका राय ने कहा, जैसे की हम जानते है बेटियों की संख्या साल प्रति साल कम हो रही है। हमारे देश में बेटियों की संख्या प्रति एक हजार लडको के सामने 1991 में 945, 2001 में 927, 2011 में 918 लडकियां हैं। लडकियों की संख्या दिन प्रतिदिन भारी मात्रा में कम हो रही थी इसको ध्यान में रखते हुए इस योजना का क्रियान्वयन किया गया।मा.सरिता भदौरिया जी ने मोदी जी की इस योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर प्रकाश हास्पिटल के डायरेक्टर मनीष राय जी,डॉक्टर अरविन्द श्रीवास्तव, डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव, नुपुर अग्रवाल ,पुष्पा जायसवाल,सुमन पाण्डेय, मंदीप अस्थाना, रवीश, अमरनाथ, मुन्ना खरवार, सच्चिदानन्द एवं सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *