बुनकर घरेलू बत्ती-पंखा के लिए लें अलग से कनेक्शन, नहीं तो बुनकर सब्सिडी से होंगे वंचित
मऊ। 19 अगस्त,2017। समस्त सम्मानित बुनकर उपभोक्ताआें को सूचित किया जाता है कि पावरलूम के विद्युत संयोजन पर घरेलू बत्ती-पंखा हेतु विद्युत प्रयोग करना अवैध है। जो पावरलूम के उपभोक्ताआ हैं वे अपने घरेलू प्रयोग हेतु अलग से घरेलू बत्ती-पंखा का भार के अनुसार कनेक्शन करा लें अन्यथा उन का सरकारी बुनकर सब्सिडी (बुनकर छूट) का लाभ देय नहीं होगा।