अपना जिला

बुनकरों हेतु निशुल्क पढ़ाई के लिए इग्नू ने दिया अवसर

मऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा बुनकरों के लिए बीपीपी कोर्स फ्री कर दिया है। इग्नू द्वारा बुनकरों के लिए एडमिशन, पढ़ाई व किताबें सब कुछ फ्री में दी जा रही हैं। इस 6 माह के कोर्स की योग्यता इण्टरमीडिएट के समक्ष है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी व दो फोटो के साथ बुनकर होने का कोई एक प्रमाण पत्र देना होगा।
इस 6 महीने के कोर्स के बाद इसी मार्कशीट के आधार पर इग्नू में बीए, बीकॉम के अतिरिक्त अन्य कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र मऊ के कोऑर्डिनेटर डाक्टर ज़्याउल्लाह अंसारी ने बताया कि इस कोर्स का मकसद ऐसे लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है जो किसी कारणवश शिक्षा से दूर हो गए हों या उनकी शिक्षा स्थगित हो गई हो
आगे उन्होंने बताया कि जो लोग भी इसमें प्रवेश लेने के इच्छुक हों वह 31 जनवरी से पहले डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के इग्नू अध्ययन केंद्र या जगह-जगह लगाए जा रहे प्रवेश कैंप से अपना प्रवेश ले सकते हैं। इसी क्रम में कल 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से घोसी के मधुबन मोढ़ स्थित मदरसा शमसुलओलूम के पास कैंप लगाकर फार्म भरा जायेगा। इस कोर्स में प्रवेश की योग्यता, केवल शिक्षित (कुछ भी पढ़ना लिखना जानता हो) आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *