बिल्डर के आफिस से 25 करोड़ रुपए के पुराने नोट के साथ चार गिरफ्तार
मेरठ। नोट बंदी हुए भले ही एक साल से ज्यादा हो गया है और पुराने 500 के व 1000 के नोट भारत सरकार ने पूरी तरह से प्रयोग में लाना गैर कानूनी घोषित कर दिया है बावजूद उसके ऐसे नोटों का प्रयोग कुछ लोग किस लिए कर रहे हैं यह समझ पाना टेढ़ी खीर है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की पुलिस को नोटबंदी के बाद से अब तक का सबसे बड़ी सफलता पुराने नोट को बरामद करने के मामले में मिला। जब एक बिल्डर के मकान से 25 करोड़ रूपये के पुराने नोट बरामद करने के साथ पुलिस ने चार लोगों को दबोच लिया जबकि बिल्डर भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक मेरठ जनपद की थाना परतारपुर की पुलिस को शुक्रवार को उस वक़्त बड़ी सफलता मिली जब थाना क्षेत्र के राजकमल एन्क्लेव में प्रोपर्टी डीलर और बिल्डर संजीव मित्तल के मकान में बने एक ऑफिस से लगभग 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद किया गया। बताया जाता है कि पुरानी करेंसी को बदलने के एवज में यहां कोई डीलिंग चल रही थी।
पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 25 करोड़ रुपए बरामद किये, पकड़ी गई करेंसी में पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट मिले हैं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगो से गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि बिल्डर संजीव मित्तल के मेरठ में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नोटबंदी के बाद ये मेरठ पुलिस के हाथ शुक्रवार को सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली रोड पर राजकमल एंक्लेव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर छापा मारकर पुलिस ने 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद की है। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह ऑफिस प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल का है, जो पुलिस का छापा पड़ते ही फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिए कमीशन पर पुराने नोट बदलने का सौदा तय हुआ था। वहीँ मौके से पकडे एक शख्स ने बताया कि उन्हें इस संबंध में ज़्यादा जानकारी नहीं है और ये पैसा संजीव मित्तल का है और वो इस पैसे को एक नामी तेल कम्पनी के ज़रिये आरटीजीएस करना चाहते थे।
पुलिस पिछले आठ 10 दिन से इंटरसेक्शन सर्विलांस और दूसरे माध्यम से इस पर नजर बनाए हुए थे शुक्रवार को दिल्ली रोड पर राजकमल एंक्लेव में मंदिर के सामने स्थित प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल के कार्यालय पर छापा मारा। ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के 10 कट्टों में तकरीबन 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी रखी हुई थी। पुलिस ने सौदा कराने वाले दिल्ली के व्यक्ति सहित चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।